साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
3 मार्च,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इसक सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है।
चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ी इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या भुवनेश्वर कुमार औऱ शिखर धवन का नाम शामिल हैं। हालांकि रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।
अगर रोहित फिट नहीं होते तो उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में बरकरार रखा जा सकता है। पृथ्वी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ओपनर की भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा सीरीज में सूर्यकुमार यादव के रूप में नया चेहरा देखने को मिल सकता है। सूर्यकुमार लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स केदार जाधव की जगह उन्हें टीम में मौका दे सकते हैं। सूर्य आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवीश जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार