टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

Updated: Thu, Sep 09 2021 18:05 IST
Cricket Image for Indias Strongest Playing Xi For The T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)

T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर पहले से ही फैंस के मन में बहुत सारी अटकलें थीं, जो कि टीम सिलेक्शन के बाद और बढ़ गई हैं। बीसीसीआई द्वारा 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है इसके अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों का भी नाम बताया गया है।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल कई हैं। सलामी जोड़ी की बात करें तो टीम इंडिया केएल राहुल और रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत करवा सकती है। इसके अलावा नंबर 3 पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल सकते हैं।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया था। और कोहली ने भविष्य में भी ओपनिंग करने की इच्छा जताई थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं तो फिर केएल राहुल नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। ऑलराउंडर सेक्शन से टीम इंडिया जडेजा और हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल कर सकती है। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में मैदान पर उतर सकते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कुछ इस तरह से नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें