INDIBET बच्चों की शिक्षा के लिए सेंट लूसिया के शिक्षा मंत्रालय को देगा 10 हजार डॉलर की मदद

Updated: Sat, Sep 05 2020 18:18 IST
Indibet St Lucia Zouks (CRICKETNMORE)

कोविड-19 के बाद खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) सबसे प्रमुख रहा है। सीपीएल के इस सीजन में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।

सीपीएल में सेंट लूसिया जॉक्स की टाइटल स्पॉंसर INDIBET सेंट लूसिया के शिक्षा मंत्रालय को 10,000 यूएस डॉलर दान करेगी। इन पैसों से उन पीड़ित बच्चों के लिए लैपटॉप खरीदे जाएंगे, जो कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित हुए हैं। जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा में मदद मिले।

यह दान सेंट लूसिया जॉक्स द्वारा खेले जाने वाले लीग स्टेज के आखिरी दो मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर जाएगा।

इनमें सेंट लूसिया जॉक्स की तरफ से लगने वाले हर एक चौके पर 100 यूएस डॉलर, हर एक छक्के पर 150 यूएस डॉलर तथा हर एक विकेट के लिए 200 यूएस डॉलर का दान दिया जाएगा।

अगर दो मैच खत्म होने के बाद INDIBET के पास 10,000 यूएस डॉलर जमा नहीं होते हैं तो वह अपनी तरफ से जितने पैसे कम हो रहे है वो मिलाएंगे। साथ ही इन मैचों में सेंट लूसिया जॉक्स की टीम INDIBET के लोगो वाली ब्लू रंग जर्सी पहनकर उतरेगी। वैसे आमतौर पर सेंट लूसिया जॉक्स की जर्सी का रंग पीला है।

INDIBET के एक प्रवक्ता ने बात करते हुए कहा कि सीपीएल दुनिया की प्रमुख क्रिकेट लीग में से एक है और यह समाज में बदलाव और शिक्षा पर भी ध्यान केंद्रित करता है। हमें विश्वास है कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है और इसमें कोई भी बच्चा किसी भी चीज की कमी के कारण पीछे नहीं छूटना चाहिए। हमारा लक्ष्य है कि हम शिक्षा में अपनी तरफ से सहायता करे और बच्चों की पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करे।

सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन को लागू करने के उद्देश्य से, यह दान INDIBET की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल को चिह्नित करता है।

सेंट लूसिया जॉक्स टीम की कमान इस सीजन कोच एंडी फ्लावर औऱ कप्तान डैरेन सैमी के हाथों में हैं। टीम में मोहम्मद नबी, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, रहकीम कॉर्नवाल, केमर होल्डर, जेवेल ग्लेन, मार्क डेयल, लेनिको बाउचर, केवम हॉज, ओबेड मैककॉय, किमानी एलियस, साद बिन जफर, स्कॉट कुगैलाइन, नजीबुल्लाह ज़ादरान और ज़हीर खान जैसे खिलाड़ी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें