BREAKING: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच होगा त्रिकोणीय सीरीज, जानिए कब होगा ऐसा

Updated: Mon, Nov 28 2016 00:44 IST

कराची, 28 नवंबर। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारी 17 दिसंबर को श्रीलंका का राजधानी कोलंबो में होने वाली बैठक के दौरान द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के आयोजन पर बातचीत कर सकते हैं। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय श्रृंखलाएं नहीं खेली जा रही हैं। समाचार पत्र 'एक्प्रेस ट्रिब्यून' में रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अधिकारियों ने त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने सहित कई अन्य विकल्प सुझाए हैं, लेकिन पाकिस्तान ने उन विकल्पों में रूचि नहीं जताई है।

ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कोहली ने किया बड़ा उलट फेर, किंग कोहली बने वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज

कोलंबों में अगले महीने यह बैठक एशियन क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने बुलाई है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान की अध्यक्षता में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में पीसीबी के नजम सेठी और सुब्हान अहमद भी हिस्सा ले सकते हैं।

VIDEO: कोहली की गलती ने करूण नायर को कराया रन आउट, कोहली हुए खामोश

कथित तौर पर पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के समक्ष द्विपक्षीय श्रृंखला का मुद्दा उठाने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई से सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर पीसीबी कानूनी प्रक्रिया पर विचार कर सकता है।

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

खबरों के मुताबिक, नजम सेठी इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक के दौरान दक्षिण अफ्रीका में अनुराग ठाकुर के साथ इस संबंध में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं।
कथित तौर पर तब अनुराग ने नजम सेठी से कहा था कि चूंकि भारत सरकार पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला के पक्ष में नहीं है, त्रिकोणीय श्रृंखला पर विचार किया जा सकता है।

VIDEO: कोहली को आउट कर इस बिंदास अंदाज में जश्न मनाया बेन स्टोक्स ने

दोनों देशों के बीच संबंधों की कड़वाहट का खामियाजा हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भुगतना पड़ा, जब पाकिस्तान के साथ न खेलने के कारण उन्हें महिला आईसीसी चैम्पियनशिप में छह अंक गंवाने पड़े। परिणामस्वरूप भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले विश्व कप में भी सीधे प्रवेश हासिल करने का मौका चूक गई और अब उसे क्वालिफाइंग मैच खेलने होंगे।

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें