जो रूट का नया कमाल, मुंबई टेस्ट मैच से पहले कोहली को दे दी बड़ी चुनौती

Updated: Thu, Dec 01 2016 14:45 IST

1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 3 टेस्ट मैच हो चुके हैं। 3 टेस्ट मैचों में भारत की टीम ने 2 टेस्ट मैच अपने नाम करने में सफल रही है। भारत की टीम ने विशाखापट्नम टेस्ट मैच 246 रन से जीता तो वहीं मोहाली में भारत ने 8 विकेट से इंग्लैंड को पराजित कर इतिहास लिख दिया।

BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बाहर

3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली की बल्लेबाजी ने कमाल किया है और सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली के नाम 3 टेस्ट मैचों में कुल 405 रन हैं। कोहली ने 101.25 का औसत के साथ इतने रन बनाए हैं जो असाधारण बात है। कोहली का स्ट्राइक रेट 57.28 का रहा है। 3 टेस्ट मैचों में कोहली ने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं।

आपको जानकर हैरत होगी की सर्वाधिक रन बनानें वालों में दूसरे नंबर पर भी भारत के बल्लेबाज हैं। चेतेश्वर पुजारा के नाम अबतक 338 रन बनाए हैं। पुजारा ने इस टेस्ट सीरीज में 2 शतक जमा चुके हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा के पास कोहली से आगे निकले का अच्छा मौका है।

युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें

टेस्ट सीरीज होने से पहले जो रूट और कोहली की बल्लेबाजी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था.  लेकिन कोहली ने ज्यादा रन बनानें में जो रूट को पीछे धकेल दिया है। जो रूट ने अबतक 3 टेस्ट मैचों में 299 रन बनाए हैं। यानि कोहली से रूट 106 रन पीछे हैं। रूट ने अबतक सीरीज में 1 शतक और 2 शतक जमा चुके हैं।

रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

यानि आने वाले 2 टेस्ट मैचों में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स कोहली और जो रूट का मुकाबला देखेंगे। एत तरफ जहां कोहली अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे तो वहीं जो रूट अपने खेल को और अच्छा कर इंग्लैंड को मुंबई टेस्ट मैचों में जीत दिलाकर सीरीज में बने रहने के लिए खेलेगें। कोहली की कप्तानी में भारत की टीम ने लगभग 23 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट मैच लगातार जीते हैं। 

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें