न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, AUS से मिली करारी हार के बाद ये खिलाड़ी हुआ पूरी सीरीस से बाहर

Updated: Mon, Dec 16 2019 15:20 IST
Twitter

पर्थ, 16 दिसम्बर| दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट में दाईं पिंडली में चोट लग गई थी।  पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले मैच से टेस्ट में में पदार्पण करने वाले फर्ग्यूसन पहले दिन सिर्फ 11 ओवर की गेंदबाजी कर सके थे। इसी दिन उनकी पिंडली में चोट लगी थी। इसी कारण वह मैच से बाहर हो गए थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोमवार को ट्वीट किया, "लॉकी फग्र्यूसन ऑस्ट्रेलिया से घर वापस लौट रहे हैं क्योंकि उन्हें पहले टेस्ट मैच में दाईं पिंडली में चोट लग गई

है। इस चोट के चार से छह सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद है।"

बोर्ड ने बताया कि वह जल्द ही उनके विकल्प का ऐलान करेगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे से शुरू हो रहा है।

बता दें कि न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया को हाथों पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 296 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें