श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes हुए चोटिल, बैसाखियों के सहारे चलते हुए आए नजर, देखें Video
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रविवार (11 अगस्त) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए। बल्लेबाजी के दौरान स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग में चोट आई, जिसके बाद दो लोगों का सहारा लेकर मैदान से बाहर गए।
इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 21 अगस्त से शुरू होगा, ऐसे में स्टोक्स का चोटिल होना इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर है। सोमवार (12 अगस्त) स्टोक्स का स्कैन होगा, जिसका बाद उनके खेलने को लेकर फैसला होगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की पारी की 12वीं गेंद पर रन लेने के दौरान स्टोक्स की बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट आई। जिसके बाद दो लोगों की मदद से वह मैदान से बाहर गए और बाद में उन्हें बैसाखियां लेकर चलते हुए देखा गया। सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने बाद में जानकारी दी कि स्टोक्स की चोट गंभीर हो सकती है।
ब्रूक ने मैच के बाद कहा, “ दुर्भाग्य से यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है, कल स्कैन होगा और देखूंगा कि यह कैसा है।”
बता दें कि स्टोक्स के बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी।
विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली पहले ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में स्टोक्स का चोटिल होना इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। ऑली पोप इंग्लैंड के टेस्ट उपकप्तान हैं और स्टोक्स की अनुपस्थिति में वह टीम की कमान संभाल सकते हैं, वहीं जॉर्डन कॉक्स की टीम में जगह बन सकती है।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इंग्लैंड को अपने श्रीलंका दौरे पर 21 दिन के अंतर तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।