पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान, सबसे खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Wed, Jul 11 2018 16:52 IST
Google Search

11 जुलाई,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले जिम्बाब्वे की टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सोलोमेन मीरे चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। मीरे के ने हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 94 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन की पारी खेली थी।

 

मीरे का बाहर होना मेजबान जिम्बाब्वे के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनसे पहले तेज गेंदबाज काइल जार्विस इस सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ब्रैंडन टेलर, सिकंदर रजा, ग्रीम क्रेमर, सीन विलियम्स, क्रेग एरविन पहले ही भुगतान के विवाद के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

जिम्बाब्वे औऱ पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 जुलाई को बुलावयो के क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम

ब्रायन चारी, तेंदाई चचारा, चामु चिभाभा, एल्टन चिगुंबुरा, तेंदई चिसोरो, तिनशे कमुनुखमवे, हैमिल्टन मसाकद्जा  (कप्तान), वेलिंगटन मसाकाजा, पीटर मूर, रयान मरे, तारिसई मुसाकंद, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, लियाम रोचे, डोनाल्ड तिरीपानो, मैल्कम वॉलर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें