इंग्लैंड को झटका, इयोन मोर्गन के बाद अब यह खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

Updated: Sun, May 26 2019 13:06 IST
इंग्लैंड को झटका, इयोन मोर्गन के बाद अब यह खिलाड़ी भी हुआ चोटिल Images (Twitter)

26 मई। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का प्रबल दावेदार माने जाने वाली मेजबान इंग्लैंड को इस समय अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ रहा है।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को शुक्रवार को ही ऊंगलियों में चोट लग गई थी और अब शनिवार को भी उसके दो खिलाड़ी मार्क वुड और जोफरा आर्चर चोटिल हो गए। 

वुड और आर्चर शनिवार को आस्ट्रेलिया के साथ जारी अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हुए। वुड अपने गेंदबाजी स्पैल के चौथे ओवर में चोटिल हो गए। 

इसके बाद वुड के स्थान पर आर्चर को मैदान भेजा गया, लेकिन आर्चर भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। आर्चर के चोटिल होने के बाद जोए रूट को उनके स्थान पर मैदान में भेजा गया।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बाद में एक बयान जारी कहा कि वुड के पैर में चोट लगी है और अब वह मेडिकल टीम के साथ कुछ समय बिताएंगे।  ईसीबी ने कहा, "उनके मैच में लौटने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।" 

इससे पहले मोर्गन को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। मोर्गन को एजेस बाउल मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास करने के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें