दुनिया का अकेला गेंदबाज जिसने लगातार 3 वनडे मैच में लिए हैं 5 विकेट,उसैन बोल्ट भी है फैन

Updated: Tue, Dec 04 2018 10:47 IST
Waqar Younis  (Google Search)

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं। वकार ने अपने साथी खिलाड़ी वसीम अकरम के साथ मिलकर विश्व क्रिकेट में गेंदबाजी की एक अलग परिभाषा लिखी। आइए जानते हैं वकार यूनुस से जुड़ी कुछ खास बातें।

बेहद खास रहा इंटरनेशनल डेब्यू

वकार यूनुस ने 15 नवंबर साल 1989 को भारत के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। उनका यह डेब्यू इसलिए यादगार रहा क्योंकि उसी मैच में क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा।

इन नामों से हुए प्रसिद्ध

वकार यूनुस को उनके तेज स्विंग गेंदबाजी के लिए "विकी", "बुरेवाला एक्सप्रेस" और " दी टो क्रशर" के जैसे अलग अलग नाम मिलें।

 

वनडे में है यह रिकॉर्ड

वनडे मैचों के इतिहास में यूनुस खान एकमात्र गेंदबाज हुए जिन्होंने लगातर 3 वनडे मैचों की 3 पारियों में 5 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे मैचों में 13 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया हैं।

वकार यूनुस से सीखा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनकों यॉर्कर गेंदबाजी करने की सीख वकार यूनुस की घातक गेंदबाजी देखने से मिली। जमैका के स्टार धावक उसैन बोल्ट भी वकार यूनुस के बहुत बड़े फैन हैं।

मिला ये खिताब

साल 1992 में वकार को "विजडन क्रिकेटर ऑफ दी ईयर" का खिताब मिला तो वहीं साल 2013 में उन्हें "आईसीसी हॉल ऑफ फेम" में शामिल किया गया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें