हैप्पी बर्थडे: ग्लेन मैक्ग्राथ

Updated: Mon, Feb 08 2016 23:02 IST

क्रिकेट के इतिहास के महान गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्राथ का आज जन्मदिन है और वे 46 साल के हो गए हैं। आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें
 
ग्लेन मैक्ग्राथ का जन्म 9 फरवरी 1970 को ऑस्ट्रेलिया के डबो में हुआ था।


मैक्ग्राथ बचपन में अपने पिता के मशिनरी शेड में रखे एक फ्यूल ड्रम में बॉलिंग किया करते थे।


मैक्ग्राथ ने कार्पेंटर का कोर्स भी किया है लेकिन कभी उन्होंने अपने इस हुनर का इस्तेमाल नही किया।


मैक्ग्राथ का निकनेम पिजन है जो उनके साथी खिलाड़ी बैड मैक नमारा ने उनके पतले टांगो की वजह से दिया है।


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मैक्ग्राथ ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पहली गेंद पर आउट किया है।


मैक्ग्राथ ने टेस्ट मैचों में इग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन को 19 बार आउट किया है जो टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड है।


मैक्ग्राथ और और उनकी पहली पत्नी जेन की मुलाकात पहली बार 1995 में हांग-कांग के एक नाइट क्लब में हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि जब मैक्ग्राथ से उनकी मुलाकात हुई थी तो उन्हे अंदाजा नही था कि मैक्ग्राथ कितने बड़े क्रिकेटर हैं। दोनों ने साल 1999 में शादी कर ली थी।


22 जून 2008 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जेन मैक्ग्राथ का ब्रेस्ट कैंसर की वजह से मौत हो गई थी।


ग्लेन मैक्ग्राथ ने दूसरी शादी नवंबर 2010 में एक इंटीरियर डिजाइनर सारा लियोनार्डी से करी।


पहली पत्नी जेन की मौत के बाद ब्रेस्ट कैंसर के सपोर्ट में ग्लेन मैक्ग्रैथ एक संस्था चलाते हैं जिसका नाम मैक्ग्राथ फाउंडेशन है।


ग्लेन मैक्ग्राथ की पत्नी जेन के सम्मान में हर साल सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन “जेन मैक्ग्राथ डे” मनाया जाता है।


मैक्ग्राथ ने अपने टेस्ट करियर में 124 मैच खेलते हुए 563 बल्लेबाजों को आउट किया है तो वही वन-डे में खेले 250 मैचों में 381 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 



 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें