अफगानिस्तान के कोच पद से इंजमाम-उल-हक ने दिया इस्तीफा

Updated: Sun, Apr 17 2016 14:35 IST

अप्रैल 17, नई दिल्ली (Cricketnmore): पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। इंजमाम-उल जल्द ही पाकितान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर एपॉइंट किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में 46 साल के इंजमाम-उल के बतौर कोच टीम में रहते हुए अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया था। आपको बता दे कि इंजमाम-उल का अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ इस साल के आखिर तक कॉन्ट्रेक्ट था।


इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है। साल 1992 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 गेंदों पर 60 रन ठोककर इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ शफीक स्टैनिकजाई ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इंजमाम-उल-हक को उनके कॉन्ट्रेक्ट से रिलीज करने की गुजारिश की थी।

आपको बता दे कि आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के सुपर-20 ग्रुप के चार मैचों में से पाकिस्तान ने 3 मैच गवा दिए थे जिसकी वजह से टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके तुरन्त बाद कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इंजमाम-उल-हक ने अपने करियर में 378 वनडे मैच और 120 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2012 में इंजमाम-उल पाकिस्तान के बैटिंग सलाहकार भी बने।

कुमार प्रिंस मुखर्जी/CRICKETNMORE

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें