केकेआर के प्लानिंग गुरू का खुलासा: क्रिस गेल को इस तरह से करेगें आउट, बना लिया गया है प्लान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
क्रिस गेल ()

कोलकाता, 20 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को जल्दी आउट करने के लिए उनके पास योजना है। कोलकाता को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शनिवार को यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ मैच खेलना है। पंजाब ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को 15 रन से हराया है, जिसमें गेल ने 11 छक्कों की बदौलत नाबाद 104 रन बनाए थे। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PIC

स्ट्रीक ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "काफी लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि गेंदबाजी कोच होने के नाते आपकी क्या योजना है। हमारे लिए यह कहना मुश्किल है। इसलिए हम आपको सही योजना नहीं बता सकते। वह काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं हमारी कोशिश उनको जल्दी आउट करने की होगी।" 

कोच ने कहा,"आप की शुरुआत कैसी रहती है ये ज्यादा मायने रखता है। यदि आप उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देंगे तो इससे उनका लय और आत्मविश्वास बढ़ेगा।" 

गेल को नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन पंजाब ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रूपये की कीमत पर उन्हें खरीदा था। गेल पहले दो मैचों में नहीं खेले थे। 

जिम्बाब्वे के पूर्व कोच स्ट्रीक ने लीग में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को लेकर कहा," विंडीज के कई सारे खिलाड़ी दुनिया भर के लीगों में खेल रहे हैं। आंद्र रसेल और सुनील नरेन हमारी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा वे पीएसएल, सीपीएल, बीबीएल में भी खेलते हैं। इसलिए ये खिलाड़ी अब इस प्रारुप के विशेषज्ञ हो चुके हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें