केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच होगा रद्द, फैन्स के लिए बुरी खबर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

8 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। आईपीएल सीजन 11 के तीसरे मैच में केकेआर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने - सामने होने वाली है। शाम 8 बजे से केकेआर और आरसीबी की टीम ईडन गॉर्डन पर एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर कर मैच जीतने की भरसक कोशिश करने वाली है।

आरसीबी एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है तो वहीं दूसरी ओर केकेआर की टीम 2 दफा आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। लेकिन आईपीएल 2018 दोनों टीमों के लिए बिल्कुल नया है।

खासकर केकेआर की टीम पूरी तरह से बदल चुकी है। केकेआर की कप्तानी इस बार डीके यानि दिनेश कार्तिक करने वाले हैं तो वहीं आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर से कोहली के हाथों में हैं।

कोहली हमेशा से आईपीएल का खिताब जीतना चाहते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार आईपीएल में  आरसीबी की कैसा परफॉर्मेंस करती है।

इससे पहले आपको बता दें कि आज शाम केकेआर और आरसीबी के मैच में बारिश का कहर बरप सकता है। मौसम विभाग की माने तो आज शाम को बारिश हो सकती है। PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड

गौरतलब है कि दोनों टीमों ने बारिश की वजह से शनिवार को अभ्यास में शामिल नहीं हो पाई थी। ऐसे में हो सकता है कि आज शाम कोलकाता का मौसम फिर से बदल जाए और बारिश आ जाए।

वैसे फैन्स दुआ कर रहे हैं कि रविवार के शाम इंद्र देवता अपनी ख्वाहिश किसी और शहर में बरसाए। वैसे आपको बता दें कि हमारे सूत्र विनायक भगत ने जानकारी दी है कि  कोलकाता में अभी धूप खिली हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें