सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के दिग्गज आईपीएल में बनानें वाले हैं कमाल का रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

4 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> आईपीएल 2018 का पहला मैच 7 अप्रैल को खेला जाने वाला है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आईपीएल 2018 में पहला मैच 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ खेलेगी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आईपीएल 2018 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के ये पांच दिग्गज टी- 20 क्रिकेट में बनानें वाले हैं कमाल के रिकॉर्ड। जानिए..


# रिद्धिमान साहा ने अबतक टी- 20 करियर में 99 छक्के जमा चुके हैं। यदि रिद्धिमान साहा एक और छक्का जमा लेगें तो 100 छक्के पूरे कर लेगें।


# संदीप शर्मा आईपीएल 2018 के दौरान 3 विकेट लेने में सफल रहे तो 100 विकेट टी- 20 करियर में पूरा कर लेगें। यूसुफ पठान और कार्लोस ब्राथवेट को टी- 20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के लिए 8 विकेट की दरकार है।


# यदि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में यूसुफ पठान को पहले मैच में खेलने का मौका मिला तो टी- 20 करियर का 150वां मैच खेलने उतरेगें। वहीं भुवनेश्वर कुमार यदि 10 मैच आईपीएल के दौरान खेलेगें तो 100 टी- 20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लेगें।


# आईपीएल के दौरान 3 मैच खेलते ही शिखर धवन टी- 20 क्रिकेट में 200 मैच खेलने का कमाल कर देगें तो वहीं राशिद खान 100 टी- 20 मैच से केवल 9 मैच दूर हैं।


# शाकिब अल हसन अबतक टी- 20 क्रिकेट में 294 विकेट ले चुके हैं। आईपीएळ 2018 के दौरान शाकिब 6 विकेट लेने में सफल रहे तो 300 टी- 20 विकेट पूरे कर लेगें। भुवी को 200 टी- 20 विकेट पूरे करने में 4 विकेट की जरूरत है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS


# बल्लेबाजी की बात करे तो शाकिब अल हसन यदि 20 रन आईपीएल के दौरान बना लेते हैं तो 4000 टी- 20 रन पूरे कर लेगें। वहीं मनीष पांडे को 120 रन की दरकार है 4000 टी- 20 रन पूरा करने में।


Vishal

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें