अपनी गेंदबाजी में विविधता इस कारण लाते हैं राशिद खान, किया ये खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

9 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के अहम गेंदबाजों में शामिल राशिद खान की लेग-स्पिन गेंदबाजी और उनके प्रदर्शन में विविधता उनके छह भाईयों की देन है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद ने कहा कि उनके सभी भाईयों को क्रिकेट से प्रेम है और वे सभी लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS


राशिद ने कहा, "मैंने लेग स्पिन गेंदबाजी अपने छह भाईयों से सीखी है। वे सभी क्रिकेट प्रेमी हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्हीं की वजह से मेरे खेल में इतनी विविधता है। ऐसे में मेरा यह प्रदर्शन प्राकृतिक है।"

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज राशिद ने कहा, "मेरे भाईयों और मेरी स्पिन गेंदबाजी में हालांकि, एक फर्क है। मैं शुरुआत में तेजी से गेंद फेंकता था। उन्होंने मेरी गेंदबाजी में इसकी पहचान की। ऐसे में मुझे यह एहसास हुआ कि मैं स्वाभाविक रूप से ही गुगली फेंकता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें