IPL 2019 CSK vs RCB match 1: कब, कहां और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

Updated: Fri, Mar 22 2019 12:38 IST
Twitter

22 मार्च। आईपीएल 2019 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को रात 8 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएगा।

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमें 15 मैच सीएसके जीतने में सफल रही है तो वहीं आरसीबी टीम 7 मैच में जीत दर्ज कर पाने में सफल रही है। जबकि एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकल सका था।

आईपीएल के इतिहास में जहां सीएसके ने 3 दफा आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है तो वहीं आरसीबी टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है।

इस बार आरसीबी खिताब जीतने के दबाव के साथ आईपीएल में कमाल करने उतरेगी तो वहीं सीएसके एक बार फिर धोनी की सफल नेतृत्व में चौथी दफा आईपीएल का खिताब जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।

मैच डिटेल्स
आईपीएल 2019 पहला मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर23 मार्च, रात 8 बजे (भारतीय समयनुसार)
एमए चिदंबरम स्टेडियम स्टेडियम, चेन्नई

पिछले मुकाबले में सीएसके को मिली थी जीत

आखिरी बार आरसीबी और सीएसके ने आईपीएल 2018 में भिड़ी थी। 5 मई 2018 को खेले गए मैच में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हराने का कमाल किया था। उस मैच में रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

लाइव मैच
आईपीएल के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और साथ ही ऑनलाइन मैच का मजा हॉट स्टार पर फैन्स ले सकेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें