13 फरवरी। 23 मार्च से आईपीएल 2019 के होने की उम्मीद है। अभी तक बीसीसीआई ने इसके अलावा कोई बड़ी अपडेट्स नहीं दी लेकिन खबरों की मानें तो आईपीएल 2019 के पूरे शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई जल्द कर सकती है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल 2019 के शेड्यूल का ऐलान लोकसभा के चुनाव शेड्यूल के ऐलान के बाद कर सकती है।
गौरतलब है कि भारतीय आम चुनाव, 2019 अप्रैल माह में होंगे। ऐसे में बीसीसीआई आम चुनाव के कार्यक्रम का बेसर्बी से इंतजार कर रहा है।
आपको बता दें कि भारत में आम चुवान होने के कारण इस बार आईपीएल के ज्यादातर मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की उम्मीद है।
वैसे आपको बता दें कि साल 2009 में भी आईपीएल के दौरान लोकसभा चुनाव हुआ था जिसके कारण आईपीएल 2019 का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था। लेकिन इस बार बीसीसीआई भारत में ही आईपीएल कराने वाली है।