IPL भविष्यवाणी: SRH vs MI, जानिए आज रात कौन सी टीम जीतने वाली है ? (संभावित XI)

Updated: Sat, Apr 06 2019 14:19 IST
Twitter

6 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मुकाबले में आज यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (किसमे कितना है दम)
दोनों टीमों के बीच अबतक 12 मैच हुए हैं जिसमें 7 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है तो वहीं 5 मैच मुंबई इंडियंस जीतने में सफल रही है।

हैदराबाद में
दोनों टीमों के बीच हैदराबाद में 6 मैच हुए हैं जिसमें 4 मैच में हैदराबाद और 2 मैच मुंबई इंडियंस जीतने में सफल रही है।

मुंबई में
दोनों टीमों के बीच 4 मैच जिसमें मुंबई को 3 और 1 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है।

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 328 (डेविड वार्नर)

MI के लिए सर्वाधिक रन: 261 (किरोन पोलार्ड)

SRH के लिए सर्वाधिक विकेट: 14 (भुवनेश्वर कुमार)

MI के लिए सर्वाधिक विकेट: 13 (लसिथ मलिंगा)

कहां है मैच
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

लाइव टेलीकास्ट
हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकेगी। वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

भविष्यवाणी
हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं और जो भी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है फसे जीत मिली है। यानि आज रात दोनों टीमों में से जो भी टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी उस टीम के जीतने के आसार ज्यादा हैं।

संभावित XI

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेघन, जेसन बेहरेनडोर्फ, मयंक मारकंडे / राहुल चाहर, जसप्रित बुमराह

हैदराबाद की संभावित XI

जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें