IPL भविष्यवाणी: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जानिए कौन सी टीम जीतेगी ?

Updated: Fri, Apr 19 2019 18:12 IST
IPL भविष्यवाणी: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जानिए कौन सी टीम जीतेगी ? Images (Twitter)

19 अप्रैल।  कोलकाता नाइट राइडर्स आज यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

दो बार की चैम्पियन कोलकाता लीग के 12वें संस्करण में आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ तालिका में छठे नंबर पर काबिज है।वहीं, दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम आठ मैचों में एक जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। 

किसमें कितना है दम

दोनों टीमों के बीच अबतक 24 मैच हुए हैं जिसमें 9 मैच आरसीबी और 15 मैच केकेआर की टीम जीत पाने में सफल रही है।

कोलकाता में

कोलकाता में दोनों टीमों के बीच 9 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच केकेआर और 3 मैच आरसीबी जीत पाने में सफल रही है।

आगे क्लिक करके देखें भविष्यवाणी

 

कहां होगा मैच

ईडन गॉर्डन, कोलकाता

लाइव मैच

मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा तो वहीं लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देखे जा सकते हैं। इसके साथ - साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

आरसीबी संभावित XI
पार्थिव पटेल (wk), एबी डिविलियर्स, विराट कोहली (c), अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, उमेश यादव

केकेआर संभावित XI

दिनेश कार्तिक (c & wk), पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, सुनील नारायण, हैरी गर्न, आंद्रे रसेल / कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, कुलदीप यादव, नितीश राणा, प्रिसिध कृष्णा, शुभमन गिल

 

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट 

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन: 574 (विराट कोहली)

केकेआर के लिए सर्वाधिक रन: 227 (आंद्रे रसेल)

आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट: 11 (युजवेंद्र चहल)

केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट: 15 (सुनील नरेन)

भविष्यवाणी

ईडन गॉर्डन पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है। केकेआर के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है तो वहीं आरसीबी इस मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगाने वाली है। यानि मैच टसल का होने वाला है। 

ईडन गॉर्डन में अबतक आईपीएल में कुल 74 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 28 मौकों पर जीत मिली है तो वहीं चेस करने वाली टीम को 46 दफा जीत मिली है। यानि टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम के जीतने के आसार ज्यादा हैं।

आरसीबी- 52 फीसदी

केकेआर- 48 फीसदी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें