IPL 2020: आशीष नेहरा ने उठाए RCB टीम मैनेजमेंट पर सवाल, कहा-' हर नीलामी में पूरी टीम को नहीं बदल सकते'

Updated: Sun, Nov 08 2020 17:28 IST
Ashish Nehra

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस हार के बाद से लगातार आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिेकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी आरसीबी के प्रदर्शन पर रिएक्ट किया है।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान आशीष नेहरा ने कहा कि, 'RCB विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर अत्यधिक निर्भर है। पूरी टीम इन्हीं दोनों खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है जो ठीक नहीं है क्योंकि यह 11 खिलाड़ियों का खेल है। आपको उन्हीं दो खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ खिलाड़ियों को 2-3 साल तक साथ रहने देना चाहिए। ये दोनों खिलाड़ी और चहल हमेशा आरसीबी में होते हैं। उनके अलावा, आपको चौथा कोई नाम नहीं दिखेगा।'

आशीष नेहरा ने आगे कहा, 'वरना आपको खिलाड़ी कहां से मिलेंगे। आप प्रत्येक नीलामी में पूरी टीम को नहीं बदल सकते, कि दो या तीन के खिलाड़ियों के अलावा, आप बाकी के 16 से 18 खिलाड़ियों को बदल देंगे। उन्हें कम से कम तीन साल तक एक ही खिलाड़ी के साथ रहना चाहिए क्योंकि एक टीम बनाना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें वे बहुत जल्दबाजी करते हैं।'

वहीं अगर आईपीएल सीजन 13 की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है दूसरी तरफ आज हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने होंगी जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाएगा वह 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल मुकाबला खेलता हुआ नजर आएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें