IPL 2020: ऑरेंज कैप पर मयंक अग्रवाल का कब्जा, युजवेंद्र चहल के पास पहुंची पर्पल कैप

Updated: Sun, Oct 04 2020 16:06 IST
Image Credit: Twitter

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के पास ऑरेंज कैप (Orange Cap) बरकरार है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अग्रवाल के टीम साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप हथिया ली है। चहल ने अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे। चहल अब चार मैचों में आठ विकेट हो गए हैं। चहल के अलावा शमी और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के भी आठ ही विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत और इकॉनोमी के चलते चहल टॉप लिस्ट पर है।

इस बीच, मयंक के चार मैचों 246 रन हो गए हैं। वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पहले स्थान पर है। राहुल मुंबई के खिलाफ 17 रन ही बना पाए। उनके कुल 239 रन हैं।

आईपीएल में ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है।

टीम अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स चार मैचों में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया है।

दिल्ली के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दूसरे, मुंबई इंडियंस तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद चौथे नंबर पर है।


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें