IPL 2020, DCvsKXIP: दिल्ली और पंजाब के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला कल, जानें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Sat, Sep 19 2020 14:15 IST
DC vs KXIP

आईपीएल 2020 का दूसरा मैच कल दिल्ली कैपिटल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली व पंजाब दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर विजयी शुरुआत करना चाहेंगी। तो आइए इस मैच के खेले जाने से पहले ही आपको इस मैच की पूरी डीटेल्स के बारे में बताते हैं।

संतुलित नज़र आ रही है दिल्ली कैपिटल्स

इस बार दिल्ली की की टीम काफी संतुलित नज़र आ रही है। दिल्ली की टीमम भारत के स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है। दिल्ली की टीम के पास बेहतरीन सलामी जोड़ी, विस्फोटक फिनिशर्स व तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी शामिल हैं। 

इस सीजन में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहने वाला है, क्योंकि यूएई की पिचों पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। इसलिए जिस भी टीम के पास क्वालिटी स्पिनर्स है,उसके लिए ये सीजन वाकई कमाल का होगा।

किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत बदलेंगे नए कप्तान केएल राहुल

आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की बागडोर केएल राहुल को सौंपी गई है। वहीं इस टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं। इसलिए इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस को काफी अधिक उम्मीदें हैं। 

केएल राहुल के लिए बतौर कप्तान ये पहला आईपीएल सीजन होगा और सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी। पंजाब ने इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया है। मगर वह पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

ऐसे में पंजाब की टीम के लिए पहला मैच जीतना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि पहले मैच में उनका सामना अय्यर की कप्तानी की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। वहीं एक बार फिर पंजाब की टीम अपने शुरुआती बल्लेबाजों पर निर्भर नजर आ रही है।

Head To Head

मुंबई व पंजाब की टीम अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। ऐसे में दोनों टीमें इस बार हर हाल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कवायद करेगी। ये दोनों टीमें आईपीएल में 24 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 बार जीत दर्ज की है और दिल्ली कैपिटल्स ने 10 बार मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन टीम (Probable 11)

दिल्ली कैपिटल्स: 

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्टजे।

किंग्स इलेवन पंजाब: 

केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉन्ट्रेल, हार्डस बिजलोन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें