IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होगा किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का यह दिग्गज !

Updated: Wed, Nov 06 2019 12:36 IST
twitter

6 नवंबर। भारत के दिग्गज स्पिनर और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की कप्तानी करने वाले अश्विन अब आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन के ट्रांसफर की डील हो गई है और जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बारे में जल्द ही फैसला करने वाली है। 

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी का कहना है, ''हां, अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स ज्वॉइन कर रहे हैं। पहले ये डील नहीं हो पाई थी, क्योंकि दिल्ली कैपिल्स से वो खिलाड़ी नहीं मिल रहे थे, जो पंजाब को चाहिए थे। अब उन्हें वो दोनों प्लेयर मिल गए और डील 99 फीसदी हो गई है।''

अब जब ये खबर लगभग पक्की हो गई है तो ये उम्मीद की जा रही है कि इस बार आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। गौरतलब है कि अश्विन ने किंग्स XI पंजाब के लिए 2 साल कप्तानी की। 

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें