आईपीएल ऑक्शन के लिए इन 6 खिलाड़ियों पर रहेगी हर किसी की नजर, दो भारतीय भी शामिल
17 दिसंबर। आईपीएल 2020 को शुरू होने में लगभग चार माह बाकी हैं लेकिन खिलाड़ियों की मंडी अभी से सज गई है। 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल ऑक्शन होना है।
इस बार के ऑक्शन में क्रिस लिन, डेल स्टेन, सैम कुरेन, केसरिक विलियम्स और दो भारतीय क्रिकेटर - यूसुफ पठान और पीयूष चावला जैसे दिग्गजों पर हर किसी नजर होगी।
क्रिस लिन, डेल स्टेन की बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये हैं तो वहीं दूसरी ओर दो भारतीय क्रिकेटर - यूसुफ पठान और पीयूष चावला का बेस पाइस 1 करोड़ रूपये हैं।
वहीं सैम कुरेन 1 करोड़ और केसरिक विलियम्स की भी बेस प्राइस 50 लाख है। क्रिस लिन को हाल ही में केकेआर ने रिलीज किया है और आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ के साथ उनके ऊपर बोली लगनी शुरू होगी।
2020 आईपीएल के लिए होने वाले नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी की गई है जिनपर ऑक्शन के दौरान बोली लगेगी।
आपको बता दें कि इस आईपीएल ऑक्शन में भारत के प्रवीण तांबे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उनकी आयु 48 साल है। इसके अलावा ऑक्शन में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं। नूर अहमद की आयु इस समय 15 साल है।