मिचेल स्टार्क एक बार फिर आईपीएल से हुए बाहर, नहीं खेलेंगे आईपीएल 2020 !
2 दिसंबर। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2020 से खुद को अलग कर लिया है। वहीं दूसरी ओर ग्लैन मैक्सवेल आईपीएल ऑक्शन में अपने नाम को फिर से शामिल कर लिया है। आईपीएल 2020 का ऑक्शन 19 दिसंबर कोलकाता में होने वाला है।
मिचेल स्टार्क लगातार दूसरी दफा आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आखिरी बार मिचेल स्टार्क 2015 के आईपीएल में खेले थे। साल 2018 के आईपीएल में केकेआर की टीम ने मिचेल स्टार्क को 9.4 करोड़ रूपये में खरीदा था लेकिन चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाए थे।
इस बार मिचेल स्टार्क क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिजी शेड्यूल के कारण आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है। मिचेव स्टार्क के अलावा जो रूट भी आईपीएल 2020 में नहीं दिखेंगे।
नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए 215 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी पहली बार आईपीएल में पंजीकरण कराया है। इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं।