चेन्नई को हरा कर बैंगलोर आईपीएल 2020 में चौथे स्थान पर, देखें पॉइंट्स टेबल

Updated: Sun, Oct 11 2020 07:52 IST
Image - Google Search

तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में खराब प्रदर्शन जारी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 37 रनों से हरा दिया।

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए। चेन्नई पूरे ओवर खेलने के बाद भी आठ विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई।

इस जीत के बाद बैंगलोर के 8 पॉइंट हो गए हैं और वह आईपीएल 2020 पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर पहुंच गई है। चेन्नई की 7 छह मैचों में पांचवीं हार है और वह टेबल में छठें  नंबर पर है।

एक नज़र आईपीएल 2020 पॉइंट्स टेबल पर

#1. दिल्ली कैपिटल्स - 10 Points From 6 Matches

#2. मुंबई इंडियंस - 8 Points From 6 Matches

#3. कोलकाता नाइट राइडर्स - 8 Points From 6 Matches

#4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 8 Points From 6 Matches

#5. सनराइजर्स हैदराबाद - 6 Points From 6 Matches 

#6. चेन्नई सुपर किंग्स  - 4 Points From 7 Matches

#7. राजस्थान रॉयल्स  - 4 Points From 6 Matches

#8. किंग्स XI पंजाब  - 2 Points From 7 Matches

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें