आईपीएल हुआ कंगाल, BCCI ने खर्चा कम करने के लिए आधी की प्राइज मनी, नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी

Updated: Wed, Mar 04 2020 19:05 IST
Google Search

4 मार्च,नई दिल्ली। आर्थिक मंदी का थोड़ा बहुत असर शायद दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पर भी पड़ा है। बोर्ड ने खर्चा कम करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की प्राइज मनी कम करने का फैसला किया है।   

बीसीसीआई ने आईपीएल के सभी 8 फ्रेंचाइजी को एक सर्कुलर भेजा है, जिसमें प्लेऑफ की प्राइज मनी को आधा करने की बात कही गई है। इसके अलावा इस सीजन ओपनिंग सेरेमनी ना होने की बात भी कही है।  

बीसीसीआई के इस सर्कुलर के हिसाब से आईपीएल 2020 जीतने वाली टीम को 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं रनरनअप टीम को 6.5 करोड़, वहीं दूसरे क्वालिफायर औऱ एलिमिनेटर में हारने वाली टीम को 4.375 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

जबकि आईपीएल 2019 जीतने वाली मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी। वहीं रनरअप टीम को 12.5 करोड़ और तीसरे और चौथे नंबर पर रही टीम को 8.75 करोड़ रुपये मिले थे। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अब तक चार आईपीएल टीम ने बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर नाखुशी जाहिर की है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें