धोनी के चेहते केदार जाधव हुए टीम से बाहर, आरसीबी के खिलाफ एन जगदीसन चेन्नई की प्लेइंग XI में शामिल

Updated: Sat, Oct 10 2020 19:32 IST
CSK vs RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 25वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार लेकर छह अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है। इस मैच में धोनी के चेहते केदार जाधव प्लेइंग XI  से बाहर है और टीम में तमिलनाडु के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एन  जगदीसन को जगह मिली है 

वहीं, तीन बार की चैंपियन चेन्नई की टीम छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक लेकर छठे नंबर पर है।

चेन्नई की टीम ने पिछले आठ मुकाबलों में सात बार बेंगलोर को मात दी है।

 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, कर्ण शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान ), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसारु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें