IPL 2020: 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल मैदान पर कब उतरेंगे , पंजाब के कोच वसीम जाफर ने दिया जवाब

Updated: Wed, Oct 07 2020 11:42 IST
Chris Gayle

केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल का 13वां सीजन अभी तक कुछ खास नहीं गया है और टीम ने 5 मैच खेल लिए है जिसमें उन्हें 4 में हार और सिर्फ एक में ही जीत मिली है। क्रिकेट के दिग्गजों व अन्य क्रिकेट फैंस अब पंजाब के तरफ से 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते है और उनके अनुसार गेल के आने से टीम की किस्मत बदल सकती है।

इसी बीच पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने पीटीआई को एक खास इंटरव्यू देते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कब क्रिस गेल प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर मुजीबुर्रहमान भी जल्द ही प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाएंगे।

वसीम जाफर ने कहा, "यह बहुत जल्द होगा। जैसा मैंने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमें बहुत देर हो जाए और हम उनको (गेल और मुजीबुर्रहमान) तब शामिल कर जब हर मैच हमारे लिए करो या मरो वाली स्तिथी हो। हम बहुत जल्दी ही उनको टीम में शामिल करेंगे।"

गेल के बारे में जाफर ने कहा कि मुझे आशा है कि वह बहुत जल्दी खेलेंगे। उन्होंने कहा कि यूनिवर्स बॉस एकदम फिट है और वो मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक है।

जाफर ने आगे बात करते हुए कहा है कि गेल नेट में लगातार प्रैक्टिस कर रहे है और वो अच्छी लय में दिख रहे है। वो अगर मैदान पर उतरते है तो अकेले दम पर ही कम से कम टीम के लिए 4-5 जितवा देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें