3 बड़े कारण क्यों चेन्नई सुपर किंग्स बन सकती है IPL 2021 की चैंपियन
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए साल 2020 का आईपीएल बहुत ही खराब रहा था और ऐसा पहली बार हुआ था जब सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी।
हालांकि टीम ने आईपीएल 2021 में शानदार शुरुआत की है और अभी तक 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। इस बार टीम के लिए सब चीज अच्छा रहा है और ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई विजेता बनने की प्रबल दावेदार है।
देखते हैं ऐसे 3 कारण जिसको देखकर यह पता चलता है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल चैंपियन बन सकती है।
1) सारे खिलाड़ी रहेंगे मौजूद- पहले ऐसी बात चल रही थी कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मौजूद नहीं रहेंगे लेकिन अब इंग्लैंड के दो मुख्य खिलाड़ी मोईन अली और सैम कुरेन टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर, साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और लुंगी एंगीडी और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड सभी खिलाड़ी चेन्नई को अपनी सेवाएं देंगे।
2) ऑलराउंडरों की अच्छी लिस्ट - चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में दुनिया के कुछ अच्छे ऑलराउंडरों की लिस्ट है। भारत के रवींद्र जडेजा और कृष्णप्पा गौतम शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, इंग्लैंड के मोईन अली और सैम कुरेन, न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर ने टीम को अच्छा बैलेंस दिया है। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा ऑलराउंडरों पर भरोसा जताते हैं और ये सभी खिलाड़ी एक साथ टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके फायदा पहुंचा सकते हैं।
3) धोनी का कमाल और खिलाड़ियों का जबरदस्त फॉर्म - धोनी की बल्लेबाजी भले ही धीमी पड़ गई है लेकिन कप्तानी में आज भी वो सबसे तेज और चालाक है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक उन्होंने खिलाड़ियों का इस्तेमाल सही से किया है। खिलाड़ियों की बात करे तो ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। इसके अलावा सैम कुरेन और मोईन अली भी शानदार फॉर्म में है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई यूएई में धमाल मचा सकते हैं।