IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। आईपीएल 2021 के बाकी बचे  31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल होने के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैचों में शिरकत नहीं करेंगे। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की कमी काफी खलने वाली है। यह 3 खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद टीम में बतौर ओपनर शामिल हो सकते हैं। 

Advertisement

इविन लुईस: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुईस हैदराबाद की टीम में जॉनी बेयरस्टो को रिप्लेस कर सकते हैं। इविन लुईस बतौर सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं। इसके साथ ही उन्हें आईपीएल खेलने का भी अनुभव है। इविन लुईस ने 35 टी-20 मुकाबलों में 155.75 की स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं।

Advertisement

 

ग्लेन फिलिप्स: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स जॉनी बेयरस्टो की जगह हैदराबाद टीम के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए 25 टी-20 मैचों में 149.41 के स्ट्राइक रेट के साथ 505 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह गेंदबाजी से भी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

मार्टिन गुप्टिल: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मार्टिल गप्टिल पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं। गप्टिल ने अब तक खेले 13 आईपीएल मैचों में 137.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 270 रन बनाए हैं।

Advertisement

लेखक के बारे में

Prabhat Sharma
Prabhat Sharma - A cricket Analyst and Cricket fan. Worked with Jansatta (The Indian Express Group), Times Now Hindi Digital Team, Zee Media in the past. One can reach him at +91 - 8765180685 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार