3 खिलाड़ी जिन्हें पैट कमिंस की जगह टीम में शामिल कर सकती है KKR

Updated: Wed, Jun 30 2021 18:18 IST
Image Source: Google

IPL 2021: आईपीएल 2021 के बाकी बचे  31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस जो केकेआर टीम का हिस्सा हैं उन्होंने ऐलान किया है कि वह आईपीएल के बाकी बचे मैचों को खेलने के लिए यूएई नहीं जाएंगे। पैट कमिंस के इस ऐलान के बाद केकेआर की टीम को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे 3 खिलाड़ियों का नाम जिन्हें पैट कमिंस की जगह टीम में शामिल कर सकती है केकेआर।

ओबेड मैकॉय: वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। 24 साल के ओबेड मैकॉय ने अब तक 8 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 12 विकेट हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में ओबेड मैकॉय काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

टिम साउदी: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी पैट कमिंस का सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। टिम साउदी का अनुभव कोलकाता की टीम के काफी काम आ सकता है। हालांकि, टिम साउदी का आईपीएल में प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उनकी हालिया फॉर्म काफी शानदार है। टिम साउदी ने अब तक 40 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम केवल 28 विकेट हैं।

जेम्स फॉकनर: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने पीएसल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। जेम्स फॉकनर पैट कमिंस की ही तरह बल्ले से भी केकेआर के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। जेम्स फॉकनर ने अब तक 60  आईपीएल मैचों में 135.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 527 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 59 विकेट भी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें