IPL Auction में इस धाकड़ ऑलराउंडर को खरीदे RCB, गौतम गंभीर ने बताया गेम चेंजर खिलाड़ी का नाम

Updated: Sun, Feb 14 2021 17:52 IST
Image Source - Google

आईपीएल के 14वें सीजन से पहले होने वाली नीलामी के सभी टीमों ने कमर कस लिए है। जिन टीमों ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था उन्होंने अपने टीम में बदलाव किए और अपने जरूरत के हिसाब से टीम में खिलाड़ियों को रिटेन किया और छोड़ा है।

इसी बीच 18 फरवरी को होनी वाली नीलामी से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सुझाया है जो उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

गंभीर ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट में बतौर कमेंनटेटेर लंच ब्रेक में कहा कि हो सकता है कि आगामी आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर 
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी की मौनेजमेंट अपने खेमे में शामिल कर ले। गंभीर ने कहा कि मैक्सवेल बतौर बल्लेबाज कोहली की टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

गंभीर ने कहा,"ऐसी बहुत सारी टीमें है जो नीलामी में अपने मनपंसदीदा खिलाड़ियों का टीम में शामिल करने के बारे में सोचे। किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स की टीम अपना संतुलन और बेहतर करना चाहेगी। ये टीमें नीलामी के दौरान बहुत ज्यादा सक्रिय और वयस्त रहेंगी।"

गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा है कि आरसीबी की टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार दिखती है। इस बार विराट कोहली को बतौर ओपनर आना चाहिए क्योंकि वो उस स्थान पर बहुत ज्यादा सफल रहे है। पिछले साल देवदत्त पडिक्कल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की थी। उनके पास फिर एबी भी है और मैक्सवेल के आने से टीम में एक एक्स-फैक्टर जुड़ जाएगा और टीम और मजबूत दिखेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें