VIDEO: बटलर के बोल्ड होने पर नीली थी गेंद, आखिर क्या है नीले निशान का राज?
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला। पूरे खेल के दौरान मैदान पर दिलचस्प घटनाओं में कोई कमी नहीं आई लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी जिसपर अब यूजर्स का ध्यान जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के 8 वें ओवर में रिचर्डसन ने जिस गेंद पर बटलर को आउट किया उस वक्त गेंद के एक तरफ नीले रंग का निशान देखा गया था।
इस नीले रंग के निशान को देखने के बाद यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं और पूछना चाह रहे हैं कि आखिरकार गेंद पर या नीले रंग कहां से आया। या फिर कोई टेप था जो गेंद पर लगा था और किसी ने भी इसको लेकर ऑब्जेक्शन क्यों नहीं उठाया। यूजर्स के मन में फिलहाल इसको लेकर काफी ज्यादा सवाल घूम रहे हैं।
गेंद पर नीले रंग के निशान का राज क्या है हम आपको उसे बताने की कोशिश करते हैं। दरअसल, वाइड लाइन पर जो पट्टी थी उसे नीले रंग से पेंट किया गया था उसी के संपर्क में आने के बाद गेंद पर भी वह नीला निशान लग गया था। हालांकि, बाद में उस निशान को गेंद से छूटा दिया गया था।
वहीं अगर मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल के 91 रनों की पारी के बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे। संजू सैमसन के 119 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान की टीम सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी थी और मुकाबले को 4 रनों से हार गई।