IPL: मनीष पांडे को क्यों नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह?, वॉर्नर ने नहीं दिया सीधा जवाब

Updated: Wed, Apr 21 2021 18:32 IST
Cricket Image for Ipl 2021 David Warner Did Not Disclose The Exact Reason For Dropping Manish Pandey (Image Source: Google)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए थे। डेविड वॉर्नर की टीम ने अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को ड्रॉप करने का फैसला किया था। टॉस के दौरान वॉर्नर ने मनीष पांडे को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को ड्रॉप करने की साफ-साफ वजह बताई थी।

टॉस के वक्त वॉर्नर ने कहा था कि केन विलियमसन आज खेल रहे हैं और वह मुजीब की जगह टीम में आए हैं। समद हैमस्ट्रिंग के चलते मैच से बाहर हुए हैं और उनकी जगह केदार को टीम में मौका मिला है। इसके अलावा मनीष पांडे भी आज का मैच नहीं खेल रहे हैं और सिद्दार्थ कौल उनकी जगह लेगें।'

डेविड वार्नर ने मनीष पांडे को ड्रॉप करने के पीछे के कारण का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन फिर भी इस बात के कयास लगाए जा सकते हैं कि धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के चलते शायद मनीष ड्रॉप हुए हैं। जबकि एक और कारण यह हो सकता है कि मुजीब उर रहमान के बाहर जाने के बाद सनराइजर्स को अपनी गेंदबाजी मजबूत करनी हो इसलिए उन्होंने मनीष की जगह कौल को टीम में शामिल किया।

बता दें कि मनीष इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 में टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तीन पारियों में उनके नाम 101 रन हैं। हालांकि, 112.22 की उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है जिसके चलने उनपर गाज गिरना लगभग तय थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें