IPL 2021 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, Blitzpools फैंटेसी XI टिप्स
आईपीएल के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा। दोनो ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली है।
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 11वां मैच- Match Details
- दिनांक- 18 अप्रैल, 2021
- समय - शाम 7:30 बजे
- स्थान - वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 11वां मैच- मैच प्रीव्यू
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी। टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज सही से खेल नहीं पाए थे और केएल राहुल से लेकर क्रिस गेल तक सभी को पॉवरप्ले में परेशानी हुई। निकोलस पूरन एक बार फिर फ्लॉप हुए। चेन्नई के खिलाफ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने बनाए थे। उन्होंने 47 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके अलावा पिछले मैच में बल्ले से जमकर बरसने वाले दीपक हूड्डा भी फ्लॉप रहे।
पंजाब की तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी, झाई रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ और अर्शदीप सिंह के आसपास घूमती है। हालांकि पिछले मैच में कोई भी गेंदबाज वो प्रभाव नहीं डाल पाया था।
इसके अलावा टीम के पास स्पिन डिपार्टमेंट में सिर्फ मुरुगन अश्विन ही है। हालांकि समय आने पर शाहरुख खान और दीपक हूड्डा भी गेंद पर अपनी उंगलिया फेर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स -
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट की हार मिली थी। उस मैच में कप्तान ऋषभ पंत को छोड़कर लगभग सभी का बल्ला उतना चला नहीं था। ओपनिंग में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए। अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो अजिंक्य रहाणे से सभी को अभी भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। मार्कस स्टोइनिस का फॉर्म जैसा पिछले साल यूएई में रहा था वैसा अभी तक देखने को नहीं मिला है। शिमरोन हेटमायर भी रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें पिछले मैच में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। दिल्ली के निचले क्रम की बात करें तो उनके पास क्रिस वोक्स और आर अश्विन है जो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखा सकते हैं।
पिछले मैच में शिमरोन हेटमायर की जगह कागिसो रबाडा को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा क्रिस वोक्स को 2 और युवा भारतीय गेंदबाज आवेश खान को 3 विकेट मिले थे। स्पिनरों में आर अश्विन ने किफायती गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था।
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- Head To Head
- कुल मैच- 26
- पंजाब किंग्स - 15
- दिल्ली कैपिटल्स - 11
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 11वां मैच टीम न्यूज-
दिल्ली कैपिटल्स - टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का कोविड टेस्ट नेगेटिव आ गया है और वो इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध है।
पंजाब किंग्स - टीम के सभी खिलाड़ी फीट है और किसी को भी चोट की कोई समस्या नहीं है।
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स , 11वां मैच- पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान होती है। अगर कोई भी टीम टॉस जीतती है तो वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और बाद में वो अपने हिसाब से लक्ष्य का पीछा करने की ओर देखेगी।
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स , 11वां मैच - संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स - केएल राहुल(वीकेटकीपर व कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हूड्डा, झाई रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन,अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(कप्तान व वीकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन, आर अश्विन, कागोसो रबाडा, आवेश खान।
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स -11वां मैच Blitzpools फैंटेसी इलेवन
विकेटकीपर - केएल राहुल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (कप्तान)
बल्लेबाज - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शाहरुख खान, क्रिस गेल
ऑलराउंडर - क्रिस वोक्स, डी हुड्डा
गेंदबाज - मोहम्मह शमी, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा
Create Your Blitzpools Fantasy XI Now