IPL 2021: हैदराबाद की टीम ने प्लेइंग इलेवन में किया केदार जाधव को शामिल, हुई ट्रोल
IPL 2021: आईपीएल 2021 के आज खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए केदार जाधव ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपना डेब्यू किया है। अनुभवी दाएं हाथ के बल्लेबाज को युवा अब्दुल समद की जगह टीम में शामिल किया जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हुए हैं।
SRH ने अब तक टूर्नामेंट में संघर्ष किया है, हैदराबाद की टीम अपने तीनों मैचों को हार गई थी जिसके चलते वह लगातार अपने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर रही है। केदार जाधव को शामिल करने के बाद हैदराबाद की टीम काफी ट्रोल हो रही है। यूजर्स का मानना है कि 36 साल के केदार जाधव को खिलाना हैदारबाद टीम के लिए सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।
बता दें कि केदार जाधव का चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ आईपीएल 2020 का सीजन काफी खराब रहा था। केदार ने सीएसके के लिए 8 मैचों में शिरकत की थी जहां पर उन्होंने काफी खराब स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए थे। हैदराबाद की टीम ने केदार जाधव को बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।