IPL 2021: गेल ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टी-20 में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने
आईपीएल के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज केकेआर की गेंदबाजी के सामने ढ़ेर हो गए और रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली।
इसी बीच टीम की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के शानदार बल्लेबाज क्रिस गेल शून्य पर पवेलियन लौटे और वो शिवम मावी की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे और पवेलियन का रास्ता देखा।
इसी के साथ गेल ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। केकेआर के खिलाफ जीरो पर आउट होने के साथ वो अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए है।
गेल टी-20 में अब कुल 29 बार बिना खाता पवेलियन लौटे है। उन्होंने इस मामले में अपने देश के ही ड्वेन स्मिथ को पीछे छोड़ा। टी-20 क्रिकेट में स्मिथ 28 बार जीरो पर आउट हुए है।
गेल के नाम टी-20 क्रिकेट के बल्लेबाजी के लगभग सभी बड़े रिकॉर्ड कामय है। इनमें सबसे ज्यादा रन, सबसे छक्के, चौके, शतक, अर्धशतक, सबसे तेज शतक और कई अन्य रिकॉर्ड शामिल है।