IPL 2021: 'हमारे करन-अर्जुन आएंगे', KKR के 2 स्टार युवा खिलाड़ी जल्द ही जाएंगे यूएई

Updated: Tue, Aug 17 2021 17:18 IST
Image Source: Google

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से चोट के कारण भारत लौट आए थे। ऐसा कहा जा रहा था कि अगर वो सही समय तक चोट से नहीं अभरते तो आईपीएल में उनका केकेआर के लिए खेलना भी मुश्किल हैं।

हालांकि इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर की माने तो टीम का यह स्टार बल्लेबाज अपने दर्द से उभर चुका है और वो 19 सितंबर से शुरु होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में खेलता हुए नजर आएगा।

एक करीबी अधिकारी ने IANS को बयान देते हुए कहा, “गिल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हैं और अपनी पिंडली के दर्द से उबर चुके हैं। वह जल्द ही आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना होंगे। वह एक हफ्ते से एनसीए में हैं।”

केकेआर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने भी ट्वीट करते हुए टीम के अपने दो युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और कमलेश नागरकोटी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा,"हमारे करन अर्जुन आएंगे।"

आईपीएल 2021 के पहले चरण में केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें 2 जीत के साथ 7वें अंक पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें