'अगर क्रिकेट का एहसान ना होता तो आज मैं सड़क किनारे पानी पूरी बेच रहा होता'

Updated: Thu, Sep 16 2021 15:32 IST
IPL 2021 If cricket wasn't kind to me, I would have been selling Panipuri on roads, Says Sheldon Jac (Image Source: Google)

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इसके मद्देनजर सभी टीमें यूएई पहुंच गई है और उनकी तैयारियां अंतिम चरण में है।

इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने अपनी एक दुख भरी दास्तां सुनाते हुए कहा है कि अगर वो क्रिकेट में नहीं होते तो वो शायद पानी पूरी बेच रहे होते।

उन्होंने साल 20211 की बात करते हुए कहा कि तब वो घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण वो क्रिकेट को छोड़ने वाले थे और बैंक में एक छोटी नौकरी करने वाले थे। तब उनके दोस्त ने समझाया था कि वो क्रिकेट को एक साल और मौका दे।

उसके बाद शेल्डन जैक्सन ने जबरदस्त वापसी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े और सभी को चौंका दिया।

जैक्सन ने इस घटना को याद करते हुए कहा," उस साल मैंने देश के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना। मैंने उस साल 4 शतक जमाए, और तीन शतक लगातार थे। वहां से मेरे करियर को एक नई उड़ान मिली। उस समय मुझे लगा कि अगर मुझे जीवन में कुछ अच्छा करना है तो यही सही मौका है क्योंकि इसके बाद कुछ नहीं होने वाला था। मैंने अपनी जिंदगी में और किसी भी चीज पर इतना ध्यान नहीं दिया। और अगर क्रिकेट का मेरे ऊपर एहसान नहीं होता तो मैं सड़क पर पानी पूरी बेच रहा होता।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को फॉलो करते हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार को लेकर कई बार गंभीर से बातचीत भी की है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें