'इंडियन प्लेयर्स को कभी टीम से बाहर नहीं करना चाहता हूं, दिल पर पत्थर रखके हरप्रीत को निकाला'

Updated: Sat, Oct 02 2021 13:11 IST
KL Rahul Image Source: IPL

IPL 2021: पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम जीते चाहे हारे एक खिलाड़ी जो लगातार पंजाब की डूबती नैया को पार लगाते हुए आया है वो है उनका कप्तान केएल राहुल। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी राहुल ही थे जो अंत तक लड़े और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। केएल राहुल बल्लेबाज अच्छे हैं लेकिन बतौर कप्तान उन्हें बहुत कुछ साबित करना है।

टीम सिलेक्शन को लेकर अक्सर केएल राहुल पर सवाल उठते रहते हैं। मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पंजाब के कप्तान ने ऐसी बात बोल दी है जो भारतीय खिलाड़ियों का दिल जीत लेगी। राहुल ने कहा, 'इंडियन प्लेयर्स को कभी भी टीम से बाहर नहीं करना चाहता हूं। दिल पर पत्थर रख कर हरप्रीत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा है।'

शाहरुख खान जिन्होंन कल आईपीएल के दूसरे चरण का अपना पहला मैच खेला उनकी तारीफ करते हुए केएल राहुल ने कहा, 'शाहरुख नेट्स में बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे काफी प्रतिभाशाली हैं और हमेशा गेम फिनिश करना चाहते हैं। आज भी उन्होंने प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेले और बाउंड्रीज़ हासिल की। सबको पता है कि हम एक अच्छी टीम हैं। बस अक्सर हम खुद पर ज्यादा प्रेशर ले लेते हैं।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि केकेआर के खिलाफ राहुल ने 55 गेंद में 67 रन की पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। मंयक अग्रवाल ने भी अपने कप्तान का बढ़िया साथ निभाया और 27 गेंद में 40 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट्स से हराने में कामयाबी पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें