IPL 2021 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, Blitzpools फैंटेसी XI टिप्स

Updated: Wed, Apr 21 2021 18:00 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। एक तरफ जहां कोलकाता को अपने पिछले मैच में आरसीबी के हाथों हार मिली थी तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 15वां मैच - Match Details

दिनांक - 21 अप्रैल, 2021
समय - शाम 7:30 बजे
स्थान - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स, 15वां मैच, प्रीव्यू

चेन्नई सुपर किंग्स -

सीएसके की टीम के लिए पिछले मैच फाफ डु प्लेसिस और मोईन अली ने जबरदस्त पारी खेली थी। इसके अलावा अंबाती रायडू का बल्ला भी चला था। टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता सिर्फ कप्तान धोनी और ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी। अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो निचले क्रम में टीम के पास सैम कुरेन और जडेजा की जोड़ी है। इसके अलावा पिछले मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी अंत के ओवरों में कुछ बड़े शॉट लगाए थे।

चेन्नई की गेंदबाजी पिछले मैच शानदार रही थी। तब टीम के लिए स्पिनरों ने खतरनाक गेंदबाजी की थी और जडेजा और मोईन अली ने आपस में 5 विकेट बाटें थे। इन दोनों के अलावा सैम कुरेन भी काफी सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे है। अन्य गेंदबाजी ऑप्शन की बात करें तो शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो की तिकड़ी मौजूद है।

कोलकाता नाईट राइडर्स 

केकेआर की बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर पर ज्यादा निर्भर रहती है। अगर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज नीतीश राणा, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी रन बनाते हैं तो टीम के लिए थोड़ा सही रहता है। केकेआर का मिडिल ऑर्डर लगभग हर मैचों में फ्लॉप रहा है। इन बल्लेबाजों में कप्तान इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक मौजूद है। इसके अलावा सभी को उम्मीद है कि ऑलराउंडर आंद्रे रसल एक विस्फोटक पारी खेलेंगे लेकिन अभी तक उनका बल्ला शांत रहा है।

केकेआर की टीम को टीम के अनुभवी गेंदबाज ऐड तमीज से बहुत बड़ी उम्मीदें होंगी अगले मैच में हरभजन सिंह की जगह कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

केकेआर बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स Head To Head:

कुल - 24
चेन्नई सुपरकिंग्स - 15
केकेआर - 9

केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 15वां मैच, टीम न्यूज -

केकेआर - टीम के सभी खिलाड़ी फिट है और किसी को भी चोट को कोई समस्या नहीं है।
चेन्नई सुपरकिंग्स - ऑस्ट्रेलिया के जैसन बेहरेनड्रॉफ क्वारंटीन में और वो बेहद जल्द टीम के साथ जुड़ेगे।

केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 15वां मैच, पिच रिपोर्ट -

वानखेड़े की पिच पर हर मैच में कोई ना कोई बदलाव आ रहा है। पिछले मैच में चेन्नई की टीम ने बाद में गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का बचाव किया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा की टॉस जीतकर टीमें पहले यहां गेंदबाजी करती है या बल्लेबाजी।

केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 15वां मैच, संभावित प्लेइंग इलेवन -

कोलकाता नाइट राइडर्स - नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह / कुलदीप यादव, प्रिसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर


केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 15वां मैच Blitzpools फैंटेसी इलेवन -

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज - नीतीश राणा (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस
ऑलराउंडर्स - मोईन अली (उपकप्तान), आंद्रे रसेल, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज - पैट कमिंस, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो

Create Your Blitzpools Fantasy XI Now

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें