IPL 2021: रोहित शर्मा ने हार के बाद दिखाया SWAG, कहा-'टूर्नामेंट जीतना जरूरी है, पहला मैच नहीं'

Updated: Sat, Apr 10 2021 13:14 IST
Cricket Image for Ipl 2021 Mi Captain Rohit Sharma Says Winning The Championship Is Important Not Th (Image Source: Google)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 2 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम नौवीं बार आईपीएल में अपना पहला मैच नहीं जीत पाई है। हालांकि, इस हार के बाद भी रोहित शर्मा बिल्कुल भी परेशान और निराश नहीं हैं।

आरसीबी के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'चैम्पियनशिप जीतना जरूरी है, पहला मैच नहीं। आरसीबी के खिलाफ बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हमनें आरसीबी को आसानी से मैच नहीं जीतने दिया। हालांकि, हम अपने द्वारा बनाए गए स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाए थे।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

वहीं अगर मुंबई इंडियंस की टीम के अगले मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम को 13 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराना है। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक मुंबई की टीम में वापसी कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें