IPL 2021: धोनी ने पूरा किया दोहरा शतक, टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
आईपीएल के 47वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। यह मैच शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। एक तरफ जहां चेन्नई की टीम इस मुकाबले को जीतकर खुद को और भी मजबूत बनाना चाहेगी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के दिमाग में जरूरी 2 अंक लेने का विचार होगा।
इस दौरान जब सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस के लिए उतरे तब उन्होंने आईपीएल में 200 मैचों में कप्तानी करने का कारनामा किया। साल 2008 से लेकर अभी तक यह धोनी का बतौर कप्तान 200 वां मैच है। धोनी के नाम टी-20 क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है।
इतने सालों में धोनी ने मुख्य रूप से चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा भारतीय टीम और आईपीएल में ही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए कप्तानी की है।
आज के मुकाबले से पहले धोनी ने 199 आईपीएल मैचों में कप्तानी कराई थी जिसमें उन्हें 119 में जीत तो वही 79 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है। आज के मैच को जीतकर धोनी बतौर कप्तान इस 200वें मैच को और भी यादगार बनाना चाहेंगे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
धोनी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का रिकॉर्ड आरसीबी के विराट कोहली के नाम हैं जिन्होंने कुल 136 मुकाबलों में टीम के लिए कप्तानी की कमान संभाली है। तीसरे स्थान पर गौतम गंभीर का नाम हैं जिन्होंने केकेआर और दिल्ली दोनों की कप्तानी करते हुए कुल 129 मैच खेले हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं और उन्होंने 127 मुकाबलों में टीम के लिए कप्तानी करने का कारनामा किया है।