IPL 2021: दुष्कर्म का आरोपी रह चुका है यह खिलाड़ी , RCB ने दी है टीम में जगह

Updated: Thu, Apr 29 2021 17:26 IST
Image Source: Google

IPL 2021: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कुग्गेलैन को टीम में शामिल किया है। केन रिचर्डसन के अचानक आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद आरसीबी ने यह फैसला किया। हालांकि, इससे पहले स्कॉट कुग्गेलैन मुंबई इंडियंस के साथ बतौर रिज़र्व खिलाड़ी जुड़े थे।

स्कॉट कुग्गेलैन के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इस खिलाड़ी पर रेप का आरोप लग चुका है। स्कॉट कुग्गेलैन पर 17 मई 2015 को हैमिल्टन ईस्ट के फ्लैट में एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था।। दो साल के बाद इस मामले में स्कॉट कुग्गेलैन को हैमिल्टन डिस्ट्रिक कोर्ट ने निर्दोष करार दे दिया गया था लेकिन इसके बावजूद उनका विरोध कम नहीं हुआ।

स्कॉट कुग्गेलैन के खिलाफ पीड़ित की गवाही और सबूतों ने काफी सनसनी मचा दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित महिला स्कॉट कुग्गेलैन से हैमिल्टन के एक बार में मिली थी, घटना से पहले वह स्कॉट कुग्गेलैन को नहीं जानती थी। 17 मई 2015 को अपने अपार्टमेंट में वापस जाने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था।

अपनी गवाही में, पीड़िता ने दावा किया कि उसने दर्जनों बार स्कॉट कुग्गेलैन को रुकने के लिए कहा था। न्यूजीलैंड की ज्यादातर जनता को लगता है कि जांच के दौरान स्कॉट कुग्गेलैन को बचाने की कोशिश की गई थी। यही वजह है कि जब स्कॉट कुग्गेलैन ऑकलैंड में भारत के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे थे तब उनके खिलाफ #metoo का पोस्टर भी लहराए गए थे।

बता दें कि न्यूजीलैंड की तरफ से स्कॉट कुग्गेलैन ने 2 एकदिवसीय मैच और 16 टी-20 मैचों में शिरकत की है। स्कॉट कुग्गेलैन अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं अब तक खेले गए 2 वनडे मैचों में उनके नाम 5 विकेट और 16 टी 20 में उन्होंने 15 विकेट झटकने में कामयाबी पाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें