IPL 2021: अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत, 'फिसड्डी प्रदर्शन' के बावजूद नीलामी में शामिल होगा सचिन का बेटा
IPL 2021 player auction:आईपीएल 2021 नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन उनमें से बहुत से खिलाड़ियों का इस सीजन में खेलने का सपना टूट गया है। बीसीसीआई के हवाले से कुल 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें आठ फ्रेंचाइजी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का नाम शामिल है।
अर्जुन तेंदुलकर की बेस प्राइज 20 लाख रूपए है और वह बतौर ऑलराउंडर नीलामी में शामिल होंगे लेकिन आपको बता दें कि सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन गेंदबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए थे और वह बल्लेबाजी में भी 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका चयन नहीं हुआ है। प्रैक्सिट मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 4.1 में 53 रन लुटाए हैं।
अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए अपने करियर की शुरुआत करते हुए खुदको आईपीएल नीलामी के लिए योग्य बनाया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली मुंबई टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने 15 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ डेब्यू किया था।
मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर ने बीते दिनों सीनियर भारतीय टीम के साथ बतौर नेट बॉलर ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह आईपीएल सीजन 2020 में भी बतौर नेट बॉलर मुंबई इंडिंयस की टीम के साथ जुड़े हुए थे। अर्जुन तेंदुलकर ने यॉर्कर गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता के साथ क्रिकेट पंडितों का ध्यान आकर्षित किया था।
बता दें कि इस बार की नीलामी में 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और तीन एसोसिएट देश के खिलाड़ी शामिल होंगे। दो करोड़ की बेस प्राइज में दो भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और केदार जाधव शामिल हैं। वहीं अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोईन अली जैसे खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।