IPL 2021 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंची,इसने किया ऑरेंज-पर्पल कैप पर कब्जा
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मिली 18 रनों की तीज के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के पॉइंट्स टेबल में उलटफेर किया है। चार मैच में यह चेन्नई की तीसरी जीत है और 6 पॉइंट्स हो गए हैं। इसके साथ ही धोनी सेना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है।
वहीं इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम की चार मैच में यह तीसरी हार है। 2 पॉइंट्स के साथ कोलकाता की टीम छठे नंबर पर है। चार मैच में तीन हार के साथ ही पंजाब किंग्स सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 95) और ऋतुराज गायकवाड़ (64) की शानदार पारियों से 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता 19.1 ओवरों में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। केकेआर के लिए पैट कमिंस (नाबाद 66) और आंद्रे रसेल (54) ने तूफानी अर्धशतक जड़े।
ऑरेंज कैप (IPL 2021 Orange Cap)
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का ऑरेंज कैप पर कब्जा है। धवन के टूर्नामेंट में चार मैचों में अब तक 231 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को यह कैप दी जाती है।
पर्पल कैप (IPL 2021 Purple Cap)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल के 14वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप बरकरार है। हर्षल के नाम इस सीजन में अब तक नौ विकेट हैं जबकि आवेश और चाहर के नाम आठ-आठ विकेट हैं।