IPL 2021 - मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, Blitzpools फैंटेसी XI टिप्स

Updated: Fri, Apr 23 2021 12:24 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 17वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 17वां मैच- Match Details

दिनांक - 23 अप्रैल, 2021
समय - शाम 7:30 बजे
स्थान - एमए चिंदबरम, चेन्नई

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 17वां मैच, मैच प्रीव्यू: 

पंजाब किंग्स-

पिछले मैच में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप हो गई। टीम का कोई बल्लेबाज चेन्नई की पिच को नहीं भांप पाया। केएल राहुल को टीम को एकत्रित करके बल्ले से रन बरसाने होंगे। क्रिस गेल का बल्ला अभी तक शांत रहा है और निकोलस पूरन भी मैच दर मैच फ्लॉप रहे हैं। ऐसा हो सकता है कि अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में डेविड मलान शामिल हो जाए।

पंजाब के गेंदबाजों का ज्यादा रन मिल नहीं पा रहा है कि वो उसे बचाए। गेंदबादी थोड़ी डगमगाई सी लग रही है। लगातार हार के बाद भी पंजाब किंग्स के गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। मोहम्मद शमी का फॉर्म में पहले जैसा नहीं लग रहा है।

मुंबई इंडियंस - मुंबई की टीम ने चेन्नई में 4 मैच खेले है लेकिन अभी तक वो सही से संतुलित नजर नहीं आ रही है। अच्छी शुरूआत के बावजूद टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक रही है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। अन्य बल्लेबाजों में ईशान किशन से एक बार फिर कुछ बड़े शॉक की दरकार होगी।

इस मैच में जयंत यादव की जगह जेम्स नीशम को शामिल किया जा सकता है। टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर शानदार फॉर्म में रहे है। जसप्रीत बुमराह पर एक बार फिर नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने का दारोमदार होगा।

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस Head To Head -

  • कुल मैच - 26
  • मुंबई इंडियंस - 14
  • पंजाब किंग्स - 12

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 17वां मैच, टीम न्यूज

पंजाब किंग्स - टीम में किसी भी खिलाड़ी को चोट को लेकर कोई समस्या नहीं है।
मुंबई इंडियंस - पिछले मैच में रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि इसमें कोई बड़ी बात नहीं थी।

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 17वां मैच - संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स - केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसिस ​​हेनरिक्स, निकोलस पूरन / डेविड मालन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव / जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस Blitzpools फैंटेसी इलेवन

  • विकेटकीपर - एल राहुल (कप्तान), क्वींटन डी कॉक
  • बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, मंयक अग्रवाल, शाहरुख खान
  • ऑलराउंडर- दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या
  • गेंदबाज - राहुल चाहर (उपकप्तान), ट्रेंट बोल्ट, अर्शदीप सिंह

Create Your Blitzpools Fantasy XI Now

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें