विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 7 अप्रैल को आईपीएल 2021 से पहले अपने ही खिलाड़ियों के बीच एक अभ्यास मैच खेला। पहली टीम में जहां डेनियल क्रिस्चियन मुख्य खिलाड़ी थे तो वहीं दूसरी में ग्लेन मैक्सवेल अगुवा रहे।

Advertisement

इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली डेनियल क्रिस्चियन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। टीम के लिए शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टीम के अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 26 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली।

Advertisement

दूसरी टीम की ओर से गेंदबाजी में भारत के नवदीप सैनी ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेन मैक्सवेल वाली टीम ने लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते 19.2 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाकर पूरा कर लिया।

टीम के लिए मध्यप्रदेश की ओर से खेलने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रजत पाटीदार ने 49 गेंदों में 104 रन ठोक डाले और मैच को एकतरफा कर दिया। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 31 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पहली टीम की ओर से डेनियल क्रिस्चियन सबसे किफायती गेंदबाज रहे और उन्होंने 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

बता दें कि आरसीबी की टीम का पहला मुकाबला ही सीजन के पहले मैच में 9 अप्रैल को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ है।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार